आदित्यपुर, दिसम्बर 3 -- आदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र के मार्ग संख्या-4 स्थित अंबेडकर चौक के पास लगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह सफाई करने पहुंचे सफाईकर्मियों ने टूटी हुई प्रतिमा को देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय लोगों और संगठनों को दी गई।सूचना मिलते ही एसटी/एससी/ओबीसी समन्वय समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी आरआईटी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। फुटेज में एक नशे में धुत व्यक्ति को पत्थर से प्रतिमा तोड़ते हुए देखा गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।इधर, एसटी/एससी/ओबीसी समन्वय समिति ने आरआईटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राजद नेत्री शारदा...