बरेली, अप्रैल 23 -- सम्मान अभियान के तहत मंगलवार को बदायूं रोड के एक रिसोर्ट में भाजपा के महानगर संगठन ने भीमराव आंबेडकर पर संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी में प्रदेश महामंत्री और एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला ने कांग्रेस पर हमला बोला। कहा, कांग्रेस ने बाबा साहब आंबेडकर को अपमानित किया, जबकि भाजपा सरकार ने भीमराव आंबेडकर को सबसे अधिक सम्मान दिया है। शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में डॉक्टर आंबेडकर की मूर्ति लगवाई। लंदन में बाबा साहब के निवास का अधिग्रहण कर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया। 120 देश में स्मृति समरोहों का आयोजन किया गया। बाबा साहब की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया गया। 2016 में संयुक्त राष्ट्र ने पहली बार आंबेडकर जयंती का आयोजन किया। उनकी जन्म भूमि, शिक्षा भूमि, दीक्षाभूमि, महापरिनिर...