सीवान, अप्रैल 15 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार को पूरे उत्साह के साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में लोगों ने डॉक्टर अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर गोविन्दापुर गांव में शिक्षक सुदाम राम के आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर डॉ. अंबेडकर को नमन किया गया। यहां के अंबेडकर पुस्तकालय में शिक्षक लालबाबू कुमार व अन्य लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर नमन किया। माघर गांव में अंबेडकर जयंती पर प्रभात फेरी निकाल कर बाबा साहेब के विचारों का प्रचार- प्रसार किया गया। मुख्यालय के एस एस हाई स्कूल में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल कादिर ने किया। इसमें बाबा साहेब द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों एवं ...