संतकबीरनगर, जुलाई 2 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा चौक पर संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर धनघटा चौक का नाम वावा साहव भीमराव अंबेडकर चौक घोपित करने की मांग को लेकर पीस पार्टी के नेताओं ने मंगलवार की एसडीएम धनघटा को एक ज्ञापन सौंपा। पीस पार्टी अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष पंचराम चौहान के नेतृत्व में नेताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वताया है कि क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों से धनघटा चौक का नाम डा. भीमराव अंबेडकर चौक घोपित करने के साथ ही धनघटा चौक पर डा. अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए चर्चा की जा चुकी है। ऐसी स्थिति में सभी वर्गों के मसीहा के प्रतीक माने जाने वाले डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा धनघटा चौक पर लगाया जाना समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए गौरव की बात होगी। डा. अंबेडकर की प्रतिमा लगवाने एवं चौक का नाम बाबा...