सवाई माधोपुर, अप्रैल 14 -- राजस्थान के सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर नेम प्लेट लगाने को लेकर विवाद हो गया। कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना ने प्रतिमा के पास लगे शिलालेख पर अपना नाम अंकित करवाने की बात कही, जिसका भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध किया। इसको लेकर विधायक मीना और भाजपा नेता हनुमत दीक्षित में तीखी नोंकझोंक हुई। सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर नेम प्लेट लगाने को लेकर कांग्रेस विधायक इंदिरा मीना और भाजपा नेता हनुमत दीक्षित के बीच तीखा विवाद हो गया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब विधायक इंदिरा मीना ने प्रतिमा के पास लगे शिलालेख पर अपना नाम अंकित करवाने की बात कही, जिसका भाजपा नेताओं ने कड़ा विरोध किया। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों के ...