समस्तीपुर, अप्रैल 14 -- समस्तीपुर। अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सिंघिया खुर्द गांव में श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा सोमवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्थापक एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ. कुमार देवाशीष एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुषमा शिखा समेत मेडिकल टीम ने ग्रामीणों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, स्वास्थ्य जांच तथा नि: शुल्क दवाइया वितरण किया। डॉ. सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया, उसमें हर नागरिक को समान अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि शिविर में आए मरीजों का आगे का इलाज अपना निजी अस्पताल श्री रामचंद्र सेवा सदन, आदर्शनगर में पूर्णत: नि:शुल्क किया जाएगा। मौके पर कौशल सिंह, अमित कुमार बब्लू, गुलशन कुमार, पंसस जितेंद्र कुमार, सुरेश राय, जिप सदस्य सत्यप्रकाश कुशवाहा,...