शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- अंबेडकर महोत्सव की श्रृंखला में डॉ अंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में योगदान विषयक पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से राजकीय छात्रावास मिश्रीपुर में गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पंचशील सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि डॉ़ अंबेडकर का राष्ट्र में महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होंने भारत को संसदीय प्रणाली वाला लोकतांत्रिक सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया जो दुनिया में सर्वोत्तम माना जाता है, भारतीय नागरिकों को बिना लिंग जाति वर्ग भेद के सभी समान अधिकार प्रदान करने में डॉक्टर अंबेडकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसपी कॉलेज के शिक्षक श्रवण कुमार ने कहा कि डॉ़ भीमराव अंबेडकर ने तीनों गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया और भारत के दलितों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनकी समस्याओं को रखा। इस अवसर पर आदर्श कुमार च...