नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- ग्वालियर में शुक्रवार शाम डॉ. भीमराव अंबेडकर का पुतला जलाने के प्रयास की सूचना से शहर में तनाव फैल गया। आकाशवाणी तिराहा पर पुतला दहन की आशंका मिलते ही पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट हो गया। स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक वकील को हिरासत में लिया और पुतला जब्त कर लिया। मामले में वकील के खिलाफ शांति भंग करने का केस शनिवार दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार वकील आशुतोष दुबे कुछ साथियों के साथ पुतला लेकर आकाशवाणी तिराहा पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें पुतला दहन न करने की समझाइश दी, लेकिन इसी दौरान वह पुतला लेकर भागने लगे और नारेबाजी शुरू हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुतला दहन से पहले ही रोक लगा दी। किसी भी स्थिति में पुतला जलाया नहीं गया। घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी, आ...