पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के दृष्टिगत और सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण तथा ससमय क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं वरीय अधिकारियों की टीम गठित की गयी है। इसी कड़ी में बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार एवं वरीय उपसमाहर्ता सुरभि द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड केनगर के डॉक्टर अंबेडकर कल्याण छात्रावास बिठनौली का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में छात्रावास परिसर की साफ सफाई, मेस कक्ष की व्यवस्था, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा, पठन-पाठन तथा नामांकित छात्र-छात्राओं एवं कर्मियों की उपस्थिति आदि की जांच की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...