चम्पावत, अगस्त 4 -- टनकपुर। अंबेडकर नगर के निवासियों ने विद्युत संयोजन को डाली गई विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में अंबेडकर नगर के निवासियों ने विद्युत विभाग के एसडीओ मयंक भट्ट को सौंपें ज्ञापन में लिखा है कि अंबेडकर नगर में मकानों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से जान-माल का खतरा बना हुआ है। साथ ही छत के ऊपर लोगों को मकान निर्माण कार्य करने में भी दिक्कत आ रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्या के समाधान को विद्युत लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में छत्रपाल, मिथिलेश, सुनीता देवी, मीना देवी, बबली देवी, कोमल गिरी, राकेश कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...