बस्ती, सितम्बर 27 -- बस्ती। विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट प्रमोद कुमार गिरि की अदालत ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में तीन सगे भाइयों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त कर दिया। अभियोजन का कहना है कि तीन जनवरी 2017 को एसएचओ थाना कोतवाली कपिल मुनि सिंह मय हमराही क्षेत्र में मौजूद थे। ज्ञात हुआ कि देवेंद्र कुमार उपाध्याय, निवासी रामनगर बनपुरवा थाना आलापुर जिला अंबेडकरनगर एक शातिर किस्म का अपराधी है। अपने भाइयों के साथ मिलकर लूट पाट, मार पीट करने का गिरोह बना लिया है। आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए अपराध जगत में सक्रिय है। इसके डर के कारण कोई भी व्यक्ति गवाही देने व मुकदमा लिखाने की हिम्मत नहीं करता है। देवेंद्र उपाध्याय व उसके भाइयों दिनेश उपाध्याय व बृजेश उपाध्याय के विरुद्ध थाना कोतवाली व लालगंज में दो मुकदमें पंजीकृत हैं। देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार...