फिरोजाबाद, जून 21 -- जसराना स्थित मां कामाख्या धाम के गर्भगृह के पट गुरुवार को मंगला आरती के बाद तीन दिन के लिए बंद कर दिए जाएंगे। तीन दिन बाद आम भक्तों को मां के दर्शन होंगे। अम्बुबाची महोत्सव में उमड़ने वाली भीड़ एवं व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। मां कामाख्या धाम में पिछले 40 वर्षों से अंबुबाची महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर में तैयारियां की जा रही हैं। रविवार को मंदिर के पुजारियों द्वारा वेदमंत्रों के साथ मंगला आरती के बाद मां के गर्भगृह के पट बंद कर दिए जाएंगे। अंबुबाची महोत्सव के दौरान तीन दिन तक मां के गर्भगृह के पट बंद रहेंगे इस दौरान मंदिर में पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी एवं आम भक्तों का प्रवेश पूरी तरह से वर्ज...