साहिबगंज, जून 21 -- राजमहल, प्रतिनिधि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष में होने वाले अंबुबाची को लेकर प्रखंड क्षेत्र के गुणहारी पंचायत मंडई स्थित मां पगली दुर्गा महारानी एवं बेगमपुरा स्थित झंमझमियां काली मंदिर के कपाट 3 दिनों तक भक्तों के लिए बंद रहेगा। जिसमें नियमित पूजा अर्चना पूरी तरह बंद रहेगा । उक्त बातों की जानकारी पगली दुर्गा मंदिर के पुरोहित सपन अवस्थी में देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष आसार मास के अंग्रेजी तिथि अनुसार 22 जून को अंबुबाची लग जाता है। इस बार तिथि के अनुसार 22 जून रविवार सुबह पूजा अर्चना के बाद मंदिर का कपाट तीन दिनों तक बंद हो जाएगा। अंबुबाची दोपहर 2 बचपन 57 मिनट में प्रवेश करेगा और बुधवार को सुबह 3:27 पर समाप्त होगा। इसके बाद नियमित पूजा अर्चना एवं भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया जाएगा। अंबुबाची का विशेष महत्व: जानकारी के...