जमशेदपुर, जून 22 -- पटमदा: रविवार को अंबुबाची (अंबाबती) के मौके पर पटमदा के बेलटांड़ स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान बोड़ाम रोड, जोड़सा रोड एवं पटमदा मैन रोड पर मुर्गी, बत्तख, बकरी व भेड़ की जमकर खरीद -बिक्री हुई। बाजार में भीड़ की वजह से सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जाम की स्थिति बनी रही। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मांस मछली की दुकानों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। ग्राम प्रधान बृंदावन दास का कहना है कि अंबुबाची के दिन स्थानीय लोग मांस या मछली एवं आम खाकर परंपरा का निर्वाह करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...