गोरखपुर, दिसम्बर 15 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता अंबुज मणि हत्याकांड में तिवारीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को तीन सप्ताह से फरार चल रहे मुख्य आरोपित अब्दुल अहद खान उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और एक डंडा बरामद किया है। पूछताछ में हत्या की वजह रुपये के लेनदेन का विवाद सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में दो अन्य आरोपित पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूर्य विहार कॉलोनी निवासी संतोष त्रिपाठी के 20 वर्षीय बेटे अंबुज मणि उर्फ रिशु की हत्या के बाद से करीमनगर पोखरभिंडा निवासी अब्दुल अहद खान उर्फ बिट्टू फरार चल रहा था। उसकी तलाश में गोरखपुर से लेकर नेपाल सीमा तक पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी क...