गोरखपुर, दिसम्बर 7 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता अंबुज मणि उर्फ़ रिशु हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी अहमद खान उर्फ बिट्टू के नेपाल भागने की आशंका है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम नेपाल बॉर्डर पर डेरा डाली है। जांच के दौरान बिट्टू के मोबाइल की अंतिम लोकेशन नेपाल सीमा के बेहद करीब उसके रिश्तेदार के गांव के बाहर ट्रेस हुई थी। इसके बाद उसके सीमावर्ती क्षेत्र में छिपे होने की आशंका थी लेकिन पुलिस की छानबीन में उसके नेपाल भागने की आशंका है। सूर्यकुंड कालोनी निवासी अंबुज की हत्या कर शव को महराजगंज में फेंकने के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया। अन्य दोस्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजवा दिया है जबकि मुख्य आरोपित बिट्टू अभी फरार है। बुधवार देर रात बिट्टू का मोबाइल कुछ समय के लिए सक्रिय हुआ था। साइबर सेल ने जब लोकेशन ट्...