बदायूं, जुलाई 30 -- ग्राम न्यायालय बिल्सी द्वारा मंगलवार को अंबियापुर गांव के पंचायत भवन में न्यायाधीश अर्जित वर्मा की मौजूदगी में सचल न्यायालय का आयोजन किया गया। न्यायाधीश वर्मा ने बताया कि ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 के अंतर्गत चल न्यायालयों की यह पहल ग्रामीण न्यायिक सुलभता को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान यहां कुल छह वादों की सुनवाई की गई, जिनमें से अधिकांश मामलों में पक्षकारों के बीच आपसी सहमति एवं समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। पेशकार भुवनेश गुप्ता, वाद लिपिक हर्षित, सहायक वाद लिपिक गौरव कुमार, स्टेनो विजय कुमार, अर्दली शमसुद्दीन व अजिताभ भारती शामिल रहे। इस मौके पर अधिवक्ता वागीश माहेश्वरी, हरिओम यादव, शिवकुमार सिंह, आशीष शंखधार, मृदुल कुमार, अरविंद यादव, हरकेश यादव एवं अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...