हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक महिला ने संदिग्ध हालातों में दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार थी और दो बार पहले भी सुसाइड का प्रयास चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। कोतवाल अमरचंद शर्मा ने बताया कि अंबिका विहार, फेस-वन भोटिया पड़ाव निवासी 47 वर्षीय पुष्पा जोशी पिछले काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थीं। मंगलवार को उन्होंने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक पुष्पा अपने परिवार के साथ यहां किराए के कमरे में रह रही थीं। इससे पहले भी वह दो बार सुसाइड का प्रयास का चुकी थीं। पुष्पा के पति हल्द्वानी में ही जॉब करते हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर पूछताछ की और परि...