छपरा, दिसम्बर 20 -- दिघवारा ,निज संवाददाता। प्रखंड के आमी स्थित अंबिका उच्च विद्यालय आमी में शनिवार को पूर्ववर्ती छात्रों के तत्वावधान में प्लेटिनम जुबली समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह, झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह तथा वास्तु विहार के मालिक विनय तिवारी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इस अवसर पर सोनपुर विधायक विनय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने विद्यालय और शिक्षक-शिक्षिकाओं का ऋण कभी नहीं चुका सकता। उन्होंने कहा कि आमी क्षेत्र का योजनाबद्ध तरीके से विकास किया जाएगा और इस विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप मे...