सोनभद्र, मई 30 -- विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में रेल सुविधाओं के व्यापक विस्तार के लिए अंबिकापुर रेणुकूट रेल लाइन निर्माण की मांग प्रमुखता से उठाई गई। रेलवे के जोनल सलाहकार समिति के सदस्य मुकेश तिवारी ने बैठक में इस रेल लाइन को सरगुजा के यातायात, खनिज, औद्योगिक विकास, रोजगार और पर्यटन के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन से देश की राजधानी से सरगुजा क्षेत्र बेहतर तरीके से जुड़ेगा। इस परियोजना से राज्य के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। रेल लाइन से सरगुजा सूरजपुर के अलावा बलरामपुर सोनभद्र जिले के आजादी के बाद से लेकर अब तक के मानचित्र पर स्थान नहीं पाने वाले ...