सोनभद्र, जुलाई 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। रेणुकूट से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर तक रेल लाइन के लिए आंदोलन तेज हो गया है। यह रेल लाइन रेणुकूट से म्योरपुर और बभनी होते हुए अंबिकापुर तक जानी है। इसके लिए सरगुजा रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने अंबिकापुर में महामाया चौक से घड़ी चौक तक पदयात्रा की थी। अब रेणुकूट, म्योरपुर के लोग भी आंदोलन के लिए लामबंद होने लगे हैं। रेणुकूट-अंबिकापुर के बीच नई रेल लाइन के सर्वे के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट अक्तूबर 2023 में रेलवे बोर्ड के पास जमा कर दी गई है। इस प्रस्तावित रेल लाइन को आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शामिल करने के लिए रेल संघर्ष समिति चरणबद्ध आंदोलन कर रही है। इस नई रेल लाइन को माल ढुलाई और यात्री सुविधाओं के लिहाज से बेहद उपयोगी माना जा रहा है। अंबिकापुर से सोनभद्र के उद्योगों के लिए बॉक्साइट व अन्य क...