पलामू, दिसम्बर 10 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। आकांक्षी प्रखंड हरिहरगंज के शहर क्षेत्र में स्थित अंबा मोहल्ले के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या एक को बीडीओ सह सीडीपीओ पारितोष प्रियदर्शी ने मंगलवार को गोद लिया है। डीसी के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए गोद लिया गया है। इससे विद्यार्थियों को बड़ी सहुलियत मिलेगी। बीडीओ ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का सबसे पहले उन्होंने निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी सेविका विमला कुमारी को कई दिशा निर्देश दिया गया है। इस क्रम में बीडीओ ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र आने के लिए प्रयास तेज किया। इस आंगनबाड़ी केंद्र में 45 बच्चे नामांकित है जिसमें 38 बच्चे मंगलवार को मौजूद थे। उन्होंने बच्चों के बीच एवं पठन-पाठन सामाग्री का वितरण भी किया गया है...