औरंगाबाद, जुलाई 16 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 139 पर छक्कनबाग गांव के समीप मंगलवार को एक छात्रा कामनात फातमा (17 वर्ष) स्कूल जाते समय हाइवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वह स्थानीय निवासी मो. गफ्फार अंसारी की पुत्री है। जानकारी के अनुसार, वह साइकिल से स्कूल जा रही थी, तभी हरिहरगंज की ओर से आ रहे एक हाइवा ने उसे टक्कर मार दी। वह सड़क किनारे जा गिरी। आस-पास के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचाया। इस बीच हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर सिंह ने बताया कि दाहिना हाथ बुरी तरह चोटिल हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। अपर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने ब...