औरंगाबाद, अगस्त 14 -- अंबा के सतबहिनी मंदिर के समीप श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यह आयोजन श्रीकृष्ण कन्हैया सतबहिनी सेवा समिति, चिल्हकी के तत्वावधान में स्थानीय युवाओं के सहयोग से होगा। आयोजन समिति के सदस्य राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा। पहले दिन शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं प्रसाद वितरण, दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और तीसरे दिन भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसी दिन शाम को भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में विशाल टेंट-पंडाल लगाया जा रहा है और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। समिति से जुड़े वीरेंद्र मेहता, डब्ल्यू सिंह, देवेंद्र सिंह, विकास कुमार, विनय कुमार गुप्ता, अमरेश कुमार, विपुल पांडे,...