औरंगाबाद, जून 9 -- अंबा थाना क्षेत्र के घुंडा गांव में सोमवार की शाम एक 18 वर्षीय विवाहिता मनसा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मनसा की शादी इसी 11 मई को मिथिलेश सिंह के पुत्र सोनू कुमार से हुई थी। मनसा का मायका दाउदनगर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले मृतका की बहन और बहनोई घुंडा गांव आए थे और उन्होंने समझाने-बुझाने की कोशिश की थी। सोमवार शाम को मनसा ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया है। अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने बताया इस मामले में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन समझौते के कारण कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...