औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड में विद्यालय अवधि में कोचिंग के संचालक पर पूरी तरह रोक रहेगी। इस आशय का पत्र कुटुंबा के प्रभारी बीईओ शिशिर कुमार रंजन ने जारी किया है। कहा है कि सुबह 6:30 से दोपहर के 12:30 तक कोचिंग का संचालन नहीं होगा। इससे विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में ऐसा पाया गया है कि विद्यालय के संचालन के समय ही कोचिंग का भी संचालन हो रहा है। ऐसी स्थिति में छात्र विद्यालय में जाकर कोचिंग जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यदि विद्यालय अवधि में कोचिंग का संचालन करते हुए पाया गया तो संचालक के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। कोचिंग संचालक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पांडेय ने कहा कि विभागीय आदेश का पालन किया जाएगा। विदित होगी इससे पहले तत्कालीन एसीएस केकेपाठ...