औरंगाबाद, मई 5 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के देव रोड स्थित चार नंबर नहर फॉल के समीप 87 बोतल विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कुल मात्रा 15.66 लीटर है। इस क्रम में पुलिस ने उनकी बाइक भी जब्त की है। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों में कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा निवासी विशाल कुमार तथा टंडवा थाना क्षेत्र के कर्मा लहंग निवासी मोहित कुमार के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर या कार्रवाई की गई है। इस मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कारोबारियों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...