औरंगाबाद, अगस्त 6 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्रखंड के अंबा स्थित राजद कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों की तैयारियों के लिए मतदाता सूची की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि किसी भी सही व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न कट जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची की समीक्षा में पारदर्शिता और सावधानी बरतना हमारी जिम्मेदारी है। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ाने और जनता के बीच राजद के विचारों को प्रभावी ढ...