औरंगाबाद, जुलाई 4 -- अंबा बीआरसी में शुक्रवार को बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में मशाल खेल प्रतियोगिता को लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बीईओ शिशिर कुमार रंजन ने बताया कि खेल प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता 5 से 8 जुलाई तक बभंडीह खेल मैदान में आयोजित होगी। इसमें संकुल स्तर से चयनित बालक और बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 5 जुलाई को एथलेटिक्स, 6 जुलाई को साइकिलिंग, 7 जुलाई को फुटबॉल और वॉलीबॉल, तथा 8 जुलाई को कबड्डी की प्रतियोगिताएं होंगी। सभी खेल शारीरिक प्रशिक्षित शिक्षकों की निगरानी में होंगे। खेल मैदान की साफ-सफाई, कोर्ट निर्माण, बैनर, खेल सामग्री, पुरस्कार, मेडल, प्रशस्ति पत्र, पेयजल, अल्पाहार, माइक, टेंट, जनरेटर, वीडियोग्राफी और ग्लूकोज की व्यवस्था लेखा सहायक अविनाश कुम...