औरंगाबाद, सितम्बर 29 -- विधानसभा चुनाव को लेकर आगामी 7 अक्टूबर को भाकपा (माले) के बैनर तले अंबा में सम्मेलन होगा। इसमें काराकाट सांसद कॉमरेड राजाराम सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे। कार्यकर्ताओं के अनुसार, सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गांव-गांव जाकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है और प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है। पार्टी नेताओं का दावा है कि यह सम्मेलन इलाके की राजनीति को नई दिशा देगा। सम्मेलन में गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचित समाज की समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा करेंगे। बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी की संभावना जताई जा रही है। तैयारी को लेकर पार्टी की बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई। इसमें जिला महासचिव मुनारिक राम, किसान महासभा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, प्रखंड सचिव रमेश पासवान समेत संजय कुमार तेजा, शंकर ...