औरंगाबाद, अगस्त 24 -- अंबा, संवाद सूत्र। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर 28 अगस्त को कुटुंबा प्रखंड के बभंडीह खेल मैदान में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के वरीय नेता व्यास राम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जन सुराज पदयात्रा के बाद अब पार्टी द्वारा प्रदेश भर में बिहार बदलाव सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। सभा में प्रशांत किशोर स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे और पार्टी की नीति तथा सिद्धांतों को विस्तार से रखेंगे। पार्टी का कहना है कि इस बार का चुनाव बच्चों की शिक्षा और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर केंद्रित होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...