औरंगाबाद, अक्टूबर 29 -- अंबा बाजार में जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। प्रशासन की ओर से बस चौक पर पुलिस बल की तैनाती कर औपचारिकता पूरी कर ली जाती है, परंतु जाम की असली समस्या जस की तस बनी हुई है। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद चौक से लेकर बाजार तक दिनभर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। अंबा बाजार से होकर एनएच-139 गुजरती है। इस मार्ग पर बड़े और भारी वाहनों का सघन आवागमन होता है। सड़क पर अतिक्रमण और चौक का सकरा होना स्थिति को विकराल बना देता है। नवीनगर और देव से आने वाली सड़कों का मिलन बिंदु भी अंबा चौक ही है, जिससे ट्रैफिक दबाव कई गुना बढ़ जाता है। एक भारी वाहन के चौक पर फंसते ही चारों दिशाओं से जाम लग जाता है। ऐसे में स्थानीय लोग घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। बाजार में चारपहिया वाहन लेकर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं है।...