औरंगाबाद, जुलाई 5 -- अंबा बाजार के नवीनगर रोड में नाली जाम होने से स्थानीय लोग और राहगीरों को परेशानी हो रही है। सड़क के उत्तर की ओर की नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। वाहनों के पहियों से गंदे पानी के छींटे उड़ रहे हैं, और लोगों के कपड़ों पर पड़ रहे है। सड़क खराब होकर टूट रही है। कई जगह सड़क पर गड्ढे उभर आए हैं। इसकी चपेट में आकर लोगों के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना भी बनी हुई है। समीप के बस और ऑटो स्टैंड पर यात्रियों को भी असुविधा हो रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाली जर्जर हो चुकी है। बार-बार जाम होने से समस्या बढ़ रही है। ग्रामीण अपने संसाधनों से सफाई कराते हैं, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। नाली का पानी सड़क पर फैलने से दुर्गंध आ रही है, और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है...