औरंगाबाद, जनवरी 14 -- अंबा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए देसी और विदेशी शराब बरामद की है। पहली कार्रवाई में पुलिस ने एरका कॉलोनी मोड़ के समीप से 85 बोतल देसी और विदेशी शराब के साथ रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के पररिया निवासी जयप्रकाश को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो बाइक भी जब्त की गई। यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी प्रीतेश कुमार के नेतृत्व में की गई। मामले में बिहार संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है। दूसरी कार्रवाई में अंबा पुलिस ने थाना क्षेत्र के एनएच 139 स्थित धनीबार यात्री शेड के समीप से शराब लदा एक ऑटो जब्त किया। ऑटो में 30 कार्टन में कुल 225 लीटर शराब रखी हुई थी। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि पुलिस की भनक लगते ही तस्कर ऑटो छोड़कर फरार ...