औरंगाबाद, अगस्त 14 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा में तुलसी जयंती के अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गोस्वामी तुलसीदास के मर्यादित जीवन और उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमारी शशि ने की और इसका संचालन जय मंगल सिंह ने किया। वक्ताओं ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीराम के आदर्शों से भरे जीवन ने ही उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में पहचान दिलाई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में किन्शू, कृष्णा और दिव्यांश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में मानसी प्रथम, सुरभि द्वितीय और सुगंधा तृतीय स्थान पर रहीं। प्रश्न मंच प्रतियोगिता के कनीय वर्ग में जुही, दिव्यांश व अमन और अनुभव श्री व आर्...