औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- अंबा थाना क्षेत्र के एनएच-139 किनारे स्थित हरदता गांव में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने दामोदर दुबे के घर सुनियोजित तरीके से चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले पड़ोसियों के घरों की कुंडी बाहर से बंद कर दी, ताकि कोई बाहर न निकल सके। जिस कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे, उसकी भी कुंडी बाहर से बंद कर दी गई। इसके बाद चोर अन्य कमरों में घुसे और एक कमरे से बक्सा व दो अटैची लेकर फरार हो गए। गृहस्वामी के दूसरे मकान में भी चोरों ने प्रवेश कर गोदरेज और पलंग तोड़ दिए तथा उसमें रखा सामान निकाल लिया। चोर कुल पांच बक्सा, दो अटैची और तीन ट्रॉली ले गए, जिनमें कीमती आभूषण, कपड़े और अन्य जरूरी सामान शामिल हैं। गृहस्वामी को आहट होने पर उन्होंने भतीजे अनिल कुमार दुबे और भाई अशोक दुबे को आवाज दी, लेकिन दोनों घरों के दरवाजे ...