औरंगाबाद, जनवरी 30 -- अंबा, संवाद सूत्र। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर गुरुवार को अंबा के लोजपा (रा.) पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने की। बतौर अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष सह पार्टी के वरीय नेता पंकज पासवान शामिल हुए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सामने है। इस चुनाव में गठबंधन को अधिक से अधिक सीटें मिल सके इसके लिए एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मेलन में सभी घटक दलों के बुथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के अधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य सभी घटक दलों के बीच आपसी संबंध में स्थापित करना है और प्रदेश स्तर से आए सभी नेताओं की बात को सुनकर आगे की नीति तैयार करनी है। उन्होंने कहा कि एनडीए ने इस बार के...