औरंगाबाद, अप्रैल 18 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा में एनएच की नाली की सफाई से लोग उत्साहित है। नाली की सफाई का काम जारी है। यदि नाली की सफाई कराकर इसके पानी को किसी निश्चित स्थान पर गिरा दिया जाता है तो समस्या का समाधान संभव है। इसमें लोगों का सहयोग भी वांछित है। यदि लोग कूड़े-कचरे से नाली को भर देंगे तो फिर वही समस्या उत्पन्न हो जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि एनएच सड़क के पानी के निकासी के लिए नाली का निर्माण कराती है। अंबा के एनएच की नाली में कई मोहल्लों का पानी गिरता है। इतना ही नहीं लोग कचरा से नाली को जाम कर देते हैं। इन सारी बातों का ख्याल रखना नागरिकों का भी दायित्व है। देखना है कि नाली की सफाई से समस्या का स्थाई समाधान निकाल पाता है या नहीं। विदित हो कि गत दिनों से नाली का पानी सड़क पर बह रहा था। इससे लोगों को परेशानी हो रही थी।

हिंद...