औरंगाबाद, जनवरी 24 -- अंबा थाना क्षेत्र के मुड़िला रोड में ऋण वसूली के दौरान इंडियन बैंक के रिकवरी एजेंट और पुलिस टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बैंक के वरीय प्रबंधक ऋषिकेश कुमार के अनुसार, संजय सिंह ने व्यवसाय के लिए नौ लाख रुपए का ऋण लिया था, जिसे समय पर नहीं चुकाया गया और खाता एनपीए होने के बाद बकाया राशि बढ़कर 15,97,412 रुपए हो गई। ऋण वसूली के प्रयास में पीडीआर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया और जिला नीलाम पदाधिकारी के निर्देश पर ऋणी को सशरीर उपस्थित होने का नोटिस भेजा गया, जिसे अनदेखा कर दिया गया। इसके बाद रिकवरी एजेंट पुलिस बल के साथ संजय सिंह के आवास पहुंचे, जहां आरोप है कि उनके पुत्र विवेक कुमार ने गाली-गलौज शुरू कर दी और एएसआई देवनारायण सिंह तथा अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने पर विवेक और विपिन सिंह ने हमला कर दिया। इ...