औरंगाबाद, जून 21 -- अंबा बाजार में रोजाना जाम की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी रहती है। रविवार से शुरू होने वाले आर्द्रा नक्षत्र मेले के दौरान इस समस्या के बेहद गंभीर होने की आशंका है। लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ और वाहनों की बढ़ती संख्या से यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। नवीनगर रोड में अनियंत्रित तरीके से खड़े ऑटो और अन्य वाहन सड़क को अवरुद्ध कर देते हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय ऑटो चालकों की मनमानी और यातायात नियमों की अनदेखी इस समस्या को बढ़ाती है। अंबा चौक पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऑटो चालक अव्यवस्थित पार्किंग करते हैं और विरोध करने पर बहस तक कर लेते हैं। मेले के दौरान भीड़ और वाहनों की संख्या बढ़ने से जाम की समस्...