काशीपुर, फरवरी 16 -- काशीपुर, संवाददाता। वार्ड आठ की अंबा बिहार कॉलोनी स्थित वरदान शक्ति पीठ मंदिर से चोरों ने दानपात्र तोड़कर करीब 20-22 हजार रुपये की नकदी उड़ा ली। मंदिर में चोरी की यह दूसरी घटना है। मंदिर में चोरी से श्रद्धालुओं में रोष है। सूचना आईटीआई थाना पुलिस को दे दी गई है। वार्ड आठ के पार्षद कुलदीप शर्मा ने बताया कि अंबा बिहार कॉलोनी स्थित वरदान शक्ति पीठ मंदिर से शनिवार की रात अज्ञात चोर घुस आए। मंदिर की जाली काटकर चोर अंदर के कक्ष में घुस गए। चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 20-22 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। हालांकि चोरों ने रेजगारी को हाथ नहीं लगाया। पार्षद कुलदीप ने बताया कि मंदिर में दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। पूर्व में चोर यहां से दानपात्र की उठा ले गए थे। मंदिर में हुई चोरी से कमेटी के पदाधिकारियों...