औरंगाबाद, अप्रैल 17 -- अंबा बाजार के सभी मुख्य पथों से गुरुवार को अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। यह कार्रवाई सीओ चंद्र प्रकाश, आरओ सुमन कुमार, थानाध्यक्ष राहुल राज समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में हुई। अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले माइकिंग कराई गई और लोगों को स्वेच्छा से सड़क से अस्थाई अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया। इसके लिए दोपहर तक का वक्त दिया गया। दोपहर बाद प्रशासन में जेसीबी मंगवाई और सड़क से अस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया। इस क्रम में ठेला-गुमटी हटाए गए। ओटा व ढाबा तोड़ा गया। दुकानदारों को हिदायत भी दी गई कि यदि वे दोबारा अतिक्रमण करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर सख्त दिखी। सीओ ने बताया कि पिछले दिनों से सड़क जाम की समस्या से लोग जूझ रहे थे। इससे निजात दिलाने को लेकर यह कार्रवाई की गई है। इस सं...