औरंगाबाद, दिसम्बर 5 -- कुटुंबा प्रखंड के अंबा बाजार स्थित नवीनगर रोड पर नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क पर लगातार पानी जमा रहने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। यह नाली पथ निर्माण विभाग के अधीन है। दो महीने पहले प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता ने इस समस्या को लेकर विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह और तत्कालीन अनुसूचित जाति आयोग सदस्य ललन राम से हस्तक्षेप की मांग की थी। इसके बाद दोनों जनप्रतिनिधियों ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र भेजकर जल्द समाधान का निर्देश दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले वर्ष अंबा-नवीनगर रोड के दक्षिणी हिस्से में नई नाली बनाई गई थी, लेकिन उत्तरी हिस्से की क्षतिग्रस्त नाली पर ध...