औरंगाबाद, मई 5 -- अंबा बाजार में सोमवार को भीषण जाम लगा, जिसमें यात्री घंटों हलकान रहे। बाजार के सभी पथों में वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि अंबा चौक पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए होमगार्ड के जवान तैनात थे लेकिन इसके बावजूद यह स्थिति उत्पन्न हुई। इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। फिर पुलिस की गश्त दल यहां पहुंची। अधिकारी व जवानों के द्वारा कड़ी मशक्कत कर आवागमन को सहज बनाया गया। अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर जाम वाहन चालकों की गलती से होता है। खासकर छोटे वाहन चालक अपने लेन में नहीं चलते हैं। उन्हें बाजार में भी ओवरटेक करने की आदत होती है। अंबा बाजार की सड़कें संकरी हैं। ऐसे में ओवरटेक करने के चक्कर दूसरे लेन की वाहनों का आवागमन बाधित होता है और जाम लगता है। उन्होंने बताया कि बाइक चालक एक मिनट भी सब्र नहीं करते...