औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- अंबा बाजार इन दिनों जाम की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। अंबा चौक पर पुलिस कर्मियों की तैनाती के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। बाजार में प्रतिदिन जाम लगता है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। भीड़-भाड़ के समय दुकान पहुंचने से लेकर जरूरी काम निपटाने तक में काफी वक्त लग जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर फैलता अतिक्रमण जाम की मुख्य वजह है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं अंबा में बस पड़ाव नहीं होने से समस्या और बढ़ जाती है। सड़क पर ही बसों के खड़े होने से एक लेन बाधित होती है और कुछ ही देर में लंबा जाम लग जाता है। बाजार में बनाए गए नो-पार्किंग जोन का भी कोई प्रभाव दिखाई नहीं देता। बस और अन्य वाहन वहीं खड़े रहते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था पूर...