औरंगाबाद, मार्च 8 -- अंबा बाजार के नवीनगर रोड में नाली का निर्माण हो रहा है, जो बेहद जरूरी है। इसको लेकर लोगों में उत्साह है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि नाली बनने के बाद उनकी जल निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा, पर जब तक नाली का निर्माण पूरा नहीं होता है तब तक उनके सामने समस्याओं का अंबार है। मकान और दुकान के सामने नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है। गड्ढे की मिट्टी सड़क किनारे रखी गई है। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। अपने-अपने घरों और दुकान के सामने बांस की चचरी लगाकर आवागमन कर रहे हैं। सड़क किनारे गड्ढा खोदे होने और सड़क पर मिट्टी बिखरे होने के चलते वाहनों का आवागमन बाधित हो रहा है। किसी न किसी रूप में पूरे दिन जाम लग रहा है। जाम छुड़ाने में पुलिस व्यस्त रह रही है। ऐसे भी यह सड़क अतिक्रमण की शिकार है। सड़क का एक बड़ा ...