औरंगाबाद, जुलाई 16 -- अंबा, संवाद सूत्र। अंबा बाजार के औरंगाबाद रोड न्यू एरिया से सोमवार की रात अज्ञात चोर स्थानीय निवासी मुकेश कुमार की पिकअप उड़ा ले गए। गाड़ी उनके घर के सामने खड़ी थी। रात्रि में किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। मंगलवार की सुबह उन्होंने देखा कि पिकअप गायब है। काफी खोजबीन की गई पर कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को आवेदन दिया है। मुकेश ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचे गए, जिनमें दिखा कि देर रात दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और पिकअप लेकर फरार हो गए। थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। वाहन चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं। बाजार में कई लोगों की गाड़ियां रात्रि में उनके दरवाजे के सामने ही खड़ी रहती ...