रामगढ़, मई 22 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर में गुरुवार को आयोजित संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा और आजसू नेताओं ने पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के हालिया बयान की कड़ी निंदा की। आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज राम ने कहा कि अंबा प्रसाद अभी भी खुद को विधायक समझ रही हैं और हार पचा नहीं पा रही हैं। आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने आरोप लगाया कि अंबा प्रसाद के कार्यकाल में बड़कागांव भ्रष्टाचार, दलाली और कमीशनखोरी का अड्डा बना हुआ था, जबकि वर्तमान विधायक रोशनलाल चौधरी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है। भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेश सह संयोजक कुमेल उरांव ने पूर्व विधायक पर जमीन पर कब्जा, झूठे मुकदमे और योजनाओं का श्रेय हड़पने जैसे गंभीर आरोप लगाए। ओबीसी मोर्चा उतरी प्रमंडलीय प्रभारी योगेश दागी ने कहा कि अंबा प्रसाद के संरक्षण ...