औरंगाबाद, दिसम्बर 31 -- कुटुंबा प्रखंड की ग्राम पंचायत अंबा की पूर्व मुखिया छाया देवी ने मुख्यमंत्री समेत मगध प्रमंडल के आयुक्त को पत्र भेजकर पंचायत क्षेत्र में आवश्यक जनसुविधाओं और विकास कार्यों को स्वीकृति देने की मांग की है। पत्र में अंबा सब्जी बाजार में विपणन केंद्र के निर्माण के साथ शौचालय और पेयजल की व्यवस्था, एनएच 139 पर मां सतबहिनी स्थान के पास जनता महाविद्यालय और महिला इंटर विद्यालय के समीप गति निरोधक का निर्माण, मां सतबहिनी के पास डाक बंगला निर्माण, अंबा चिल्हकी इंटर स्कूल के खेल मैदान की नापी और चहारदीवारी निर्माण, प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्मित बहुद्देशीय भवन को जनहित में उपयोग में लाने तथा ग्राम पंचायत अंबा को अनुमंडल का दर्जा देने की मांग शामिल है। मुखिया ने पत्र में कहा है कि उत्तर कोयल क्षेत्र से जुड़े इस पंचायत में इन ...