औरंगाबाद, जून 1 -- अंबा-देव रोड निर्माणाधीन है, जिसके चलते अंबा बाजार में बारिश की स्थिति में सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है। हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और वाहन चालकों को असुविधा हो रही है। उंची नालियों और अधूरी सड़क के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। सड़क पर कीचड़ और पानी जमा होने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है। वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं इस रास्ते से गुजरने में सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं। अंबा-देव रोड न केवल अंबा बाजार, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के लिए जीवनरेखा है। इस मार्ग पर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, थाना, आईसीडीएस, बीआरसी जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्...